बेगूसराय में 10 नवंबर को तीन मतगणना केंद्रों पर होने बाले मतगणना की तैयारियां तेज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा

बेगूसराय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2020 के मद्देनजर 10 नवंबर, 2020 को होने वाले मतगणना की तैयारियां का जायजा लेने हेतु जिले में बनाए गए तीनो मतगणना केंद्रों कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय, आरकेसी,2 स्कूल, बरौनी एवं एपीएसएम कॉलेज, बरौनी का दौरा किया।

मालूम हो कि विधानसभा क्षेत्रों 141-चेरियाबरियारपुर, 144 मटिहानी 145-साहेबपुर कमाल, 146-बेगूसराय एवं 147-बखरी (अनु. जाति) का मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय , विधानसभा क्षेत्र 142-बचवाड़ा का मतगणना आरकेसी, स्कूल, बरौनी एवं विधानसभा क्षेत्र 143-तेघड़ा का मलगणना एपीएसएम कॉलेज में होना है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों के निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम ले जाने की व्यवस्था, मतगणना हॉल में किए गए आवश्यक घेराबंदी, मतगणना हेतु लगाए जाने वाले टेबुलों की व्यवस्था, मतगणना के उपरांत ईवीएम रिसिलिंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर के निर्माण तथा उन केंद्रों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित मतगणना केंद्रों का दौरा कर वहां की गई व्यवस्थाओं को और भी सुढ़ करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को संसमय सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने के साथ-साथ मतगणना के दिन सुरक्षा के दृष्टि से निर्धारित स्थलों पर सीसीटीवी लगाने, मतगणना केंद्रों पर साफ-सफाई एवं पर्याप्त पेयजल आदि का निर्देश दिया।इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी निर्भय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार , संबंधित निर्वाची पदाधिकारी सहित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे।