यूको बैंक शाखा के खाताधारक धूप में खड़ा होकर करते हैं इंतजार, साहब एसी और पंखा में

न्यूज डेस्क : वैश्विक महामारी कोरोना में लोगों का जीना दुसवार हो रहा है।वहीं सरकार कुछ ऐसी संस्थानें जो ना सिर्फ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं,बल्कि जिन ग्राहकों पर बैंक चलती है।वैसे ग्राहकों को बैंक के बाहर चिलचिलाती धुप में खड़े रहने को मजबुर कर रहें होते हैं। यह पूरा आंखों देखा हाल बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखण्ड स्थित युको बैंक शाखा छौड़़ाही का है।जहाँ साहब लोग एसी और पंखा में मौज कर रहें होते हैं।

वहीं बेचारे ग्राहक अपनी बारी का इंतजार कर रहें होते हैं।बताया जाता है कि क्षेत्र के दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ के किनारे यूको बैंक छौड़ाही में कोविड-19 महामारी को देखते हुये प्रबंधक के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने को लेकर ग्राहकों को बाहर में खड़ा रहने को किया मजबूर कर रखा है।बताते चलें कि यूको बैंक सड़क के किनारे अवस्थित है,और बैंक प्रबंधक अपने बचाव को लेकर एक-एक कर ग्राहक को भीतर लेते हैं,और राशि का आदान प्रदान करते हैं ।

किंतु सड़क पर दो पहिये वाहन से लेकर 14 पहिये वाहन तक तेज रफ्तार में चल रही है।जिससे ग्राहक के साथ कभी भी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।बताया जाता है कि बैंक के अंदर स्पेस नहीं होने के कारण ग्राहक को रूकने की जगह उपलब्ध नहीं है।बताया जाता है कि तकरीबन 90 हजार ग्राहक की संख्या बैंक में है।बाहर में रहने के कारण इस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंस कि ग्राहकों ने खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां उड़ा रहें हैं,जबकि चार चौकीदार बैंक में तैनात हैं।

इस संबंध में बैंक प्रबंधक से इस तरह से ग्राहकों के साथ किये जाने के बारे में पुछा गया तो वे कुछ भी प्रतिक्रिया देने से से इंकार गये।इस बावत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव कुमार,दानिश आलम,राजीव रंजन राय,रामनरेश यादव समेत दर्जनों ग्राहकों ने बैंक प्रबंधक के इस अव्यवहारिक रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।पिछले बार कोरोना महामारी में बैंक के बाहर टेन्ट लगाकर चुने का घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंस के साथ ग्राहकों को राशि दी जा रही थी।जबकि इसबार पिछले वर्ष की अपेक्षा कोरोना की लहर खतरनाक है।

इतना ही नहीं इसबार बैंक का एक अस्थायी कर्मी भी कोरोना पाँजिटिव पाया गये हैं।इन तमाम परिस्थितियों के बावजूद बैंक प्रबंधक किसी भी तरह का प्रीकाशन नहीं ले रहें हैं।खुद चैम्बर में बैठकर अपनी सुरक्षा और ग्राहकों को खतरे में डाल रहें हैं।इनलोगों ने अविलंब व्यवस्था को सुचारू करने की माँग जिलाप्रशासन से की है।