दरवाजे पर पहुंची बारात तो दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, फिर कुछ इस तरह कराई गई शादी

डेस्क : पुरा देश इस समय कोरोनावायरस के साथ साथ लॉकडाउन से जूझ रहा है। लेकिन, फिर भी देश के अलग-अलग जगहों में शादी विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही मे एक नया मामला उत्तराखंड के लमगड़ा ब्लाॅक का बताया जा रहा है। जहां, हालात ऐेसे बन गए जब शादी के दौरान ही दुल्हन की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट भी पहुंच गई। उक्त मामला एसडीएम सीमा विश्वकर्मा तक पहुंचा। तो उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पीपीई किट में फेरे लेने की अनुमति दे दी।

मंडप पर बैठने वाले पंडित जी समेत घराती, बरातियों ने भी किट पहनी। विवाह विधिवत संपन्न होने के बाद दुल्हन व उसके परिजनों को क्वारंटाइन कर लिया गया। मामला गुरुवार का है। जब घराती ‌ लोग बरात के पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हर तरफ रौनक थी। कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा था। सीमित घराती। शारीरिक दूरी का खास ध्यान। भीड़ न जुटे इसके लिए तमाम ग्रामीण नजदीकी मकानों के आंगन व छत पर दूल्हे के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। तभी कुछ ऐसा अजीब कारनामा हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद दुल्हन का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था।

एसडीएम ने मानवीय पहली के साथ कराई विवाह: एसडीएम सीमा विश्वकर्मा जब घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने सभी पहलुओं का ध्यान रख पीपीई किट में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विवाह की रस्म पूरी करने की अनुमति दे दी। जरूरत के अनुसार किट मंगाए गए। पंडित जी, दूल्हा दुल्हन व खास स्वजन पीपीई किट में दूर दूर बैठे। विवाह समेत विदाई की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन व उसके परिजनों को एसडीएम के निर्देश पर क्वारंटाइन कर लिया गया। इधर, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने कहा “चूंकि बरात लड़की वालों के घर पहुंच चुकी थी लिहाजा विवाह की रस्म को रोका नहीं जा सकता था। मानवीय व अन्य पहलुओं को देखते हुए पीपीई किट पहनकर विवाह संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।”