Begusarai News

Begusarai News : बेगूसराय के दो युवक की तमिलनाडु में हुई मौत, चंदा इकट्ठा कर मंगाया गया शव…

Begusarai News : बेगूसराय के दो युवक की मौत तमिलनाडु में सड़क हादसे में गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के छोटी बलिया की है. बताया जाता है कि तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना से बीते 17 सितंबर को दो युवक की मौत हो गयी. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से चंदा इकट्ठा कर शनिवार को शव को तमिलनाडु से बलिया मंगाया गया।

जानकारी के मुताबिक, बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी विनोद चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र गोपी किशन तथा वार्ड नंबर 16 निवासी गणेश राम का पुत्र 34 वर्षीय संतोष कुमार दोनों तमिलनाडु में मजदूरी करता था। लगभग 6 माह पहले काम की तलाश में तमिलनाडु गया था। वहां 17 सितंबर को बाइक से सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई थी।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पीड़ित परिवार गरीब रहने के कारण तमिलनाडु से शव मंगाने में सक्षम नहीं था। परंतु, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं उनके सहयोगियों और पास पड़ोस के लोगों के सहयोग से चंदा इकट्ठा कर तमिलनाडु से शव शनिवार को बलिया मंगाया गया है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button