Begusarai News : बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम दुर्गा पूजा का उल्लास मातम में बदल गया। माँ की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बाल-बाल बचे।
जानकारी के अनुसार, गणपतौल पंचायत के महेंद्रगंज काली स्थान पर स्थापित माँ की प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्रामीण बलान नदी के शिव मंदिर घाट पहुंचे थे। मूर्ति को लेकर जब लोग घाट की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी सीढ़ी के पास बने गड्ढे में अचानक संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते मूर्ति के साथ करीब 10 लोग गहरे पानी में गिर पड़े और प्रतिमा के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो युवक लापता हो गए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और तुरंत स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने वीरगंज निवासी शंकर महतो के पुत्र विपिन कुमार (19 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल वीरगंज निवासी दिनेश महतो के पुत्र राहुल कुमार (19 वर्ष) को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राहुल तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, जबकि विपिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। घटना के बाद पीएचसी में आक्रोशित भीड़ ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉ. पिंटू कुमार राय के साथ मारपीट भी कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में दुर्गा पूजा का उत्साह शोक में बदल गया है।