Begusarai News : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो मासूम बच्चों को डरा-सहमा घूमते देख आरपीएफ की टीम ने तत्काल हरकत में आते हुए ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत उन्हें अपनी सुरक्षा में लिया। दोनों बच्चे खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के महेशखूंट इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जब दोनों नन्हें बच्चे अकेले घूमते हुए दिखे, तो टीम ने उन्हें अपने पास बुलाकर पूछताछ की। बच्चों ने अपना नाम 12 वर्षीय फैयान और 10 वर्षीय अयान बताया। दोनों मोहम्मद शकील के बेटे हैं और तरैया में स्थित एक मदरसे में पिछले 25 दिनों से पढ़ाई कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि मदरसे में शिक्षकों द्वारा अक्सर पिटाई की जाती थी, जिससे तंग आकर वे वहां से भाग निकले। डर और असहायता की हालत में ये बच्चे बेगूसराय स्टेशन पर पहुंच गए थे। आरपीएफ द्वारा बच्चों के परिवार वालों को सूचित किया गया, लेकिन सूचना देने के बावजूद परिजन उन्हें लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद तय प्रक्रिया के तहत दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के हवाले कर दिया गया है, जहां उनकी काउंसलिंग और देखभाल की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत इस तरह की निगरानी लगातार जारी है।- आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर, अरविंद कुमार सिंह