पुलवामा के शहीदों को केंडल मार्च निकालकर दी श्रधांजलि

मंझौल , बेगूसराय : रविवार की शाम पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को नमन करने के लिए मंझौल के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। यह केंडल मार्च शताब्दी मैदान से शुरू होकर पुस्तकालय चौक , संगत चौक , बाजार होते हुए एसएच 55 पर से फिर शताब्दी मैदान में आकर समाप्त हो गया । 14 फेब 2019 को आत्मघाती में सीआरपीएफ के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे, जिनकी याद में इस कैंडल मार्च में मंझौल के सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस कैंडल मार्च की शुरुआत मंझौल शताब्दी मैदान से शुरू होकर पुस्तकालय चौक ,मुख्य बाजार ,सत्यारा चौक शहीद मेजर मुकेश भवन होते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। जब यह मार्च गलियों से गुजरी तो गलियों से गुजरी तो देखने वालों की आंखें नम हो गई। इस केंडल मार्च में अभाविप नेता कन्हैया कुमार , मंझौल ओपीअध्यक्ष अजित कुमार , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार , आदर्श भारती समेत दर्जनों युवक शामिल हुए ।