केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मिले राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बेगूसराय में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग

डेस्क : बेगूसराय की मिट्टी के लाल एवं राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) द्वारा बेगूसराय से बरौनी बीच अत्यधिक संख्या में सड़क दुर्घटना के कारण हुई मौतों को ऊपरी सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से मुद्दा बनाकर सरकार के समक्ष इन मौतों को रोकने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया (Mansukh Mandaviya) से मिलकर बरौनी क्षेत्र में एक ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग रखी है।

राजसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा पत्र के माध्यम से कहा है कि बेगूसराय एक जिला है नहीं बल्कि बिहार की औद्योगिक राजधानी है, जिसमे बरौनी एक ओद्योगिक क्षेत्र है यहां से NH-28 और NH-31 एक साथ गुजरती है, NH 31 सीधे असम के गोहाटी से जोड़ती है इसके कारण ट्रैफिक का काफी दवाव रहता है, आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है, ऐसे में आपातकालीन उत्तम चिकित्सा सुबिधा के लिए 125 से 150 किमी की दूरी तय कर राजधानी पटना जाना पड़ता है, इस बिषम स्थिति को मानवीय दीर्ष्टिकोण से देखते हुए यहां एक ट्रॉमा सेंटर खोलने की अबश्यकता है।

बेगूसराय में ट्रामा सेंटर खुल जाने से ना केवल बेगूसराय बल्कि सीमावर्ती जिले के लोगों को भी फायदा होगा। वही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा की अभी केंद्र सरकार द्वारा 11वीं और 12 बी पंचवर्षीय योजना के तहद स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर को वित्तीय सहायता जारी है, केंद्र सरकार द्वारा आगे की योजना जारी रहने पर आपके अनुरोध पर प्राथमिकता के आधार पर बेगूसराय में ट्रॉमा सेंटर खोलने की पहल की जाएगी।

आपको बता दे की राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के लगातार बेगूसराय जिले के विकास के लिए प्रयासरत रहने और मंत्री के सकरात्मक जबाब से बेगूसराय में हर्ष है, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय के विकास के लिए प्रतिवद्ध हैं समाजिक कार्यकर्ता शम्भू कुमार ने कहा चाहे शामहो पुल हो कावर झील हो एयरपोर्ट का मामला हो दिनकर विश्वविद्यालय का मामला हो राकेश सिन्हा अपनी सकरात्मक ऊर्जा के साथ प्रयासरत रहते हैं और परिणाम तक पहुचाने का प्रयास करते हैं यो तो वो पूरे भारत का जनहित और विकास का मुद्दा उठाते हैं लेकिन अपने गृह जिला पर उनका विशेष ध्यान रहता है यही कारण है आज एक जननेता के रूप में उनकी पहचान हो रही है।