मास्क एवं सेनेटाइजर मुहैया करवाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जाएगा मुहिम – सदर विधायक

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के सदर विधायक कोरोना की स्थिति पर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंदन कुमार ने बेगूसराय विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों से बैठक कर संपूर्ण जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की एवं इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा किए गए इंतजामात पर भी चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण की चपेट से जूझ रहा है उससे ना केवल जानमाल की क्षति है बल्कि एक भय का माहौल भी व्याप्त हो रहा है।

समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संपूर्ण निष्ठा के साथ सेवा के कार्यों में जुड़े हुए हैं एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संक्रमण के इस कुचक्र को तोड़ने की कोशिस में जुटे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एवं कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हर व्यक्ति को बेड, ऑक्सीजन के साथ-साथ जरूरत की हर एक दवाई मुहैया कराने के लिए पूरा स्वास्थ्य में कमा जुटा हुआ है। किंतु इन सबों के बावजूद भी हम सबों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने स्वजनों से भी सुरक्षित रहने की अपील करें ताकि स्थिति की भयावहता को विराम दिया जा सके।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार आपसी समन्वय से वैक्सीनेशन को गति देने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है । जिले में कुल 40 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन दिया जा रहा है। अब तक बेगूसराय में कुल 1,65,000 लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा चुका है। आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक हर व्यक्ति को वैक्सीन दिया जाना है। राष्ट्रीय विपदा की इस घड़ी में युवाओं की सहभागिता निश्चित तौर पर राष्ट्र को इस संकट से उबारने हेतु अपनी मां की भूमिका का निर्वहन करेगी इसलिए मैं अपने युवा साथियों से अपील करना चाहता हूं कि वैक्सीनेशन के इस क्रम में अपने परिजनों के साथ अपने मित्रो को भी प्रोत्साहित कर उन्हें वैक्सीन लगाकर खुद को इस भयावह दौर से बचाने हेतु प्रेरित करें एवं साथ ही साथ मास्क एवं सैनिटाइजर के जरिए खुद को सुरक्षित रखें।

उन्होंने बेगूसराय के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी संपूर्ण निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क एवं सेनीटाइजर मुहैया कराकर उन्हें संक्रमण से बचाने हेतु भी एक मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी,नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम,पूर्वी मंडल महामंत्री आनंद राज,बरौनी ग्रामीण पूर्वी महामंत्री सरोज कुशवाहा,अतुल कुमार मौजूद थे।