Tilrath Station Development Works : बरौनी-कटिहार रेल खंड स्थित तिलरथ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा एवं माल परिवहन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें कुछ कार्य प्रगति पर हैं, जबकि कई नए कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित किए गए हैं।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत तिलरथ स्टेशन के गुड्स शेड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इस योजना में सर्विस बिल्डिंग, गुड्स सुपरवाइज़र कक्ष, व्यापारी कक्ष, श्रमिक विश्राम कक्ष, शौचालय, गुड्स व्हार्फ का कंक्रीटीकरण तथा एप्रोच रोड का निर्माण शामिल है। इस कार्य पर लगभग 7.25 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की गई है।
इसके अतिरिक्त स्टेशन पर रेक हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त गुड्स लाइन का निर्माण भी स्वीकृत किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 15.08 करोड़ रुपये है। वर्तमान में इस परियोजना के तहत मिट्टी भराई का कार्य प्रगति पर है। इसके पूर्ण होने से माल ढुलाई अधिक सुचारु होगी और बढ़ते गुड्स ट्रैफिक को बेहतर ढंग से संभाला जा सकेगा।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर 3 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) प्रस्तावित किया गया है, जो प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2 को जोड़ेगा। इसके साथ ही हाई लेवल प्लेटफॉर्म-01 एवं 02 के निर्माण का भी प्रस्ताव है। इन कार्यों पर कुल 7.71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे यह कार्य अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त गुड्स लाइन को पूर्ण रूप से चालू करने के लिए रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड के निर्माण का भी प्रस्ताव है, जिसकी अनुमानित लागत 15.35 करोड़ रुपये है। इससे गुड्स शेड की आंतरिक सुरक्षा में वृद्धि होगी और व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा।
इन सभी विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद तिलरथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, माल परिवहन की क्षमता बढ़ेगी तथा स्थानीय व्यापार और क्षेत्रीय विकास को नया बल मिलेगा।

