होली के बाद होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी

बेगूसराय : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा बिहार में होली के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होगी ।उन्होंने कहा मिलने का तब अवसर हम लोगों को एक साथ मिलता है ।जब कोई धार्मिक कार्य या धार्मिक अनुष्ठान कहीं पर होता है ।उन्होंने कहा जब समुद्र मंथन हो रहा था, तो उस समुद्र के मंथन से अमृत और जहर दोनों निकला था।

अमृत पीने वाले बहुत लोग थे, लेकिन जहर पीने वाले कोई लोग नहीं थे।उस समय सबसे आगे बाबा भोलेनाथ ने ही आकर जहर का प्याला लेकर पी लिये और इस दुनिया को बचाने का काम किये। उपरोक्त बातें चेरिया बरियारपुर प्रखंड के रामपुर बुढ़ी गंडक घाट के तट पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव शक्ति सेवा समिति के द्वारा आयोजित रामपुरेश्वरधाम रामपुर शिव मंदिर के प्रांगण में मेला का उद्घाटन फीता काटकर करने के बाद कहीं।

मंत्री ने कहा बिहार के 534 ग्राम पंचायतो को सुंदर बनाने के लिए सरकार ने 9 हजार 6 सौ करोड़ का बजट तैयार किया है। गांव को अब शहर के तर्ज पर सुंदर बनाया जाएगा ।सम्राट अशोक भवन का निर्माण हम लोग पंचायत के गांव में करेंगे। पंचायत चुनाव में कोई इस बार गड़वडी नहीं होगी। इसके लिए सरकार ईवीएम मशीन से चुनाव करबाएगी।