बिहार क्रिकेट लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के सामने बेगूसराय के तीन खिलाड़ी करेंगे शिरकत, क्रिकेटप्रेमियों में खुशी की लहर

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बिहार में पहली बार पटना में आयोजित बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन 20 मार्च से लेकर 26 मार्च तक आयोजित की गई है इस बिहार क्रिकेट लीग में कुल 5 टीमें शिरकत कर रही है। जिसमें कई रणजी खिलाड़ी शामिल है इसके लिए फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी का ऑक्शन किया। जिसमें अंगिका एवेंजर्स टीम के फ्रेंचाइजी ने बेगूसराय जिले के बल्लेबाज मुरारी कुमार का ऑक्शन किया, और वही दरभंगा डायमंड्स के फ्रेंचाइजी ने बेगूसराय के विक्रांत और इम्तियाज को अपनी टीम के लिए ऑक्शन किया।

बेगूसराय के तीन खिलाड़ियों जो बिहार क्रिकेट लीग में शिरकत करेंगे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि यह तीनों खिलाड़ी अपने अपने टीम के फ्रेंचाइजी को पटना में रिपोर्ट कर चुके हैं। उद्घाटन मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा वीरेश ने बताया कि यह पूरा बिहार क्रिकेट लीग डे नाइट खेला जाएगा बिहार क्रिकेट लीग का सीधा प्रसारण टेलीविजन के कई चैनलों पर होगा। इस बिहार क्रिकेट लीग में सभी टीमों के साथ टीम मेंटर्स के रूप में भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद, भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर पी सिंह , श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या इसके साथ ही डैनी मॉरीसन सभी टीमों के साथ जुड़ेंगे बेगूसराय जिले के लिए काफी गौरव की बात है कि बेगूसराय से तीन खिलाड़ियों का बिहार क्रिकेट लीग मैच खेलने का मौका मिला।

इसके लिए बेगूसराय जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों क्रिकेट प्रेमी में काफी खुशी की लहर है बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार , उपाध्याय धर्मेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा , खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार , क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह , प्रेम रंजन पाठक ,मो दानिश , सनोज मैग्गिल, विनीत कुमार, मुकेश कुमार , पप्पू रंजीत कुमार पासवान निराला कुमार विवेक कुमार सुधीर गुप्ता दीपक कुमार दिलजीत कुमार सहित कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए तीनों खिलाड़ी को बधाई दिया ।