Begusarai News : आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना ने एक और सार्थक कदम उठाया है। संस्थान के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर में सोमवार से तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लोदिंग सीविंग टेक्नोलॉजी शुरू किया गया। इस कोर्स की विशेष बात यह है कि इसे खासतौर पर जीविका दीदियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें कौशल विकास के माध्यम से रोजगार और उद्यमिता के लिए तैयार किया जा सके।
तीन महीने के इस कोर्स में कुल 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय सिलाई मशीनों के संचालन, कपड़ों की सिलाई, पैटर्न बनाने, माप-नाप और अन्य बारीक तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षु महिलाओं को कपड़ा उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप दक्ष और आत्मविश्वासी बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
निफ्ट पटना के अधिकारियों के मुताबिक, यह कोर्स न केवल प्रतिभागियों को हुनरमंद बनाएगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार शुरू करने और छोटे पैमाने पर उद्यम स्थापित करने के लिए भी प्रेरित करेगा। कोर्स के माध्यम से महिलाओं को ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा रहा है, जहां वे पारंपरिक कढ़ाई-बुनाई से आगे बढ़कर फैशन और परिधान क्षेत्र में खुद को स्थापित कर सकें।