Begusarai Railway Station

घर से भागकर बेगूसराय स्टेशन पहुँचे 3 बच्चे, RPF की सतर्कता से सुरक्षित मिले

Begusarai Railway Station : RPF की सतर्कता से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर 3 नाबालिग बच्चों को घर से भागने के बाद सुरक्षित बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को ड्यूटी पर तैनात RPF सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) श्रीनिवास कुमार को सूचना मिली कि 3 बच्चे घर से भागकर बेगूसराय स्टेशन पहुंचे हैं।

सूचना मिलते ही RPF टीम ने सर्च अभियान चलाया और तीनों बच्चों को बरामद कर थाना लाया। पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम और पता इस प्रकार बताया—

  1. विष्णु कुमार, उम्र 16 वर्ष, पिता- दिलीप शाह, माता-गौरी देवी, पता- मोहनपुर वार्ड संख्या 14, थाना सोनबरसा, जिला सहरसा।
  2. शुभम कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता-चंद्र किशोर शाह, पता- मोहनपुर वार्ड संख्या 14, थाना सोनबरसा, जिला सहरसा।
  3. सुमित कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता- संजय शाह, माता नीतू देवी, पता – मोहनपुर वार्ड संख्या 14, थाना सोनबरसा, जिला सहरसा।

RPF ने तत्काल बच्चों के परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद परिजन RPF थाना बेगूसराय पहुंचे। बाल कल्याण समिति, बेगूसराय को भी घटना से अवगत कराया गया। समिति के निर्देश पर तीनों बच्चों को परिजनों के समक्ष काउंसिल किया गया और फिर सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।

रेलवे सुरक्षा बल “ऑपरेशन अमानत” के तहत लगातार बच्चों, महिलाओं व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान चला रही है। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी इसी अभियान की सफलता का उदाहरण है। – बेगूसराय RPF निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर, अरविन्द कुमार सिंह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now