होली में शराब और भांग पीकर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : डीएम

डेस्क : जिले में होली के दौरान शराब और भांग पीकर उपद्रव मचाने वाले और शांति भंग करने वालों की इस बार खैर नहीं होगी, यही नहीं इस बार डीजे बजाने पर अभी पूर्णता रोक रहेगी। इसी को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा मंगलवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

इस दौरान डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की जिला प्रशासन जिला में होली पर्व एवं शब-ए-बारात को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपादित करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा इस दौरान किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में इस मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा किसी भी परिस्थिति में शांति एवं सौहार्द को असमाजिक तत्वों द्वारा भंग नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए रहता है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सांति-व्यवस्था भंग करने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व के आयोजन हेतु पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। तथा सभी आवश्यक तैयारियां जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब के धड़-पकड़ हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं तथा गश्ती दलों की बारंबरता में भी आवश्यकतानुसार वृद्धि की जा रही है। वही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा इन मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।