इस बार बिहार बोर्ड 2020 परीक्षा की सबसे अच्छी शुरुआत।

बिहार बोर्ड परीक्षाएं चालू हैं और ऐसे में पहली परीक्षा के बाद ही कुछ ऐसे लोगो का नाम सामने आया है जो परीक्षा में नक़ल चलाते पकड़े गए है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्यूंकि प्रशासन और बोर्ड के अधिकारी इस बार विद्यार्थियों के प्रति काफी कडा रवैया अपना रहे है। करीब 56 नकलची पकडे गए है जो भौतिकी के एग्जाम में शामिल थे। कई ऐसे परीक्षार्थी आये थे जो किसी और की जगह बैठकर पेपर दे रहे थे उन्हें भी पकड़ लिया गया।

इन परीक्षाओं में नकलचियों को पकड़ने के लिए इंतज़ाम।

आपको बता दें की नकलचियों को पकड़ने के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इंटर की परीक्षा को लेकर यह कण्ट्रोल रूम तैयार करे गए है। कंट्रोल रूम 13 फरवरी तक 24 घंटे चला करेंगे। परीक्षा के पहले दिन कंट्रोल रूम में प्रवेश पत्र और देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने के कई फोन आये थे। जो भी छात्र प्रवेश पत्र किसी कारण से भूल गये थे, उन्हें जांच के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थी की सुविधा के लिए बोर्ड ने कंट्रोल रूम 0612-2230009 नंबर भी निकाल रखा है। इस बार जहां तक लोगो का यह माना जा रहा है की परीक्षाएं शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई है। परीक्षा केन्द्रो पर कैमरे की वजह से भी नक़ल कम हुइ है।