लालू की तबयत पिछले 3 महीने से खराब, चिंता में आए बड़े बेटे तेजप्रताप

बिहार : चारा घोटाले में दोषी पाए गए बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद की तब्यत खराब होने लगी है। लालू की तबयत में रत्ती भर का भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। आपको बता दें की लालू चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद से सजा भी बराबर काट रहे है और रिम्स में इलाज करवा रहे है। डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का सीरम यूरिया और सीरम क्रिटनीन बढ़ गया है, जो खतरे की घंटी है। लालू के शुगर लेवल में भी कोई ख़ास सुधार नहीं हो पाया है और पिछले 3 महीने से बिगड़ता ही जा रहा है। डॉक्टर की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाये हुए है। उनको दूसरी जगह रेफर करने की बात भी चल रही है।

लालू के बेटे भी उनकी तब्यत का हाल लेने रिम्स में पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात साझा कर यह बताया की उनके पिता की हालत में ख़ास सुधार नहीं हुआ है। जिसको लेकर उनको चिंता सता रही है। आगे तेजप्रताप ने कहा की जिस तरह से झारखंड से भाजपा का सफाया हो गया वैसे ही इस बार बिहार से भी सफाया होना तय है। नीतीश कुमार को जनता इस बार सबक सिखाएगी, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है।