बेगूसराय के इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, डेढ़ घंटे तक बिजली ठप रहेगी..

Share

बेगूसराय में सोमवार की सुबह करीब 1.5 घंटे तक बिजली सेवा काट दी जाएगी. दरअसल, मेंटनेंस कार्य को लेकर विद्युत विभाग की ओर से सप्लाई बंद की जाएगी. बता दे की विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने लोगों से अपील करते हुए बताया है कि बिजली कटने से पहले बिजली पानी का मोटर चलाने, किचन का काम के अलावा बिजली पर निर्भर रहने वाले सभी काम को पूरा कर लें.

विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आज सोमवार को लाखो पावर सप्लाई स्टेशन में मेंटनेंस का कार्य चल रहा है. जिसके कारण सोमवार की सुबह 8:30 बजे से दोपहर 10 बजे तक धबौली फीडर, भैरवार फीडर और फीडर नंबर-4 में बिजली सेवा बाधित रहेगी.

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि समय-समय पर मरम्मति कार्य किया जाता है. ताकि, खामियों को दूर कर बिजली उपभोक्ताओं को निर्वाध तरीके बिजली सेवा उपलब्ध कराया जा सके. इसको लेकर ही बिजली काटी जाती है, ताकि मरम्मत कार्य के दौरान कोई परेशानी ना हो.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019