Electricity will be cut in Begusarai

बेगूसराय के इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, डेढ़ घंटे तक बिजली ठप रहेगी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय में सोमवार की सुबह करीब 1.5 घंटे तक बिजली सेवा काट दी जाएगी. दरअसल, मेंटनेंस कार्य को लेकर विद्युत विभाग की ओर से सप्लाई बंद की जाएगी. बता दे की विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने लोगों से अपील करते हुए बताया है कि बिजली कटने से पहले बिजली पानी का मोटर चलाने, किचन का काम के अलावा बिजली पर निर्भर रहने वाले सभी काम को पूरा कर लें.

विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आज सोमवार को लाखो पावर सप्लाई स्टेशन में मेंटनेंस का कार्य चल रहा है. जिसके कारण सोमवार की सुबह 8:30 बजे से दोपहर 10 बजे तक धबौली फीडर, भैरवार फीडर और फीडर नंबर-4 में बिजली सेवा बाधित रहेगी.

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि समय-समय पर मरम्मति कार्य किया जाता है. ताकि, खामियों को दूर कर बिजली उपभोक्ताओं को निर्वाध तरीके बिजली सेवा उपलब्ध कराया जा सके. इसको लेकर ही बिजली काटी जाती है, ताकि मरम्मत कार्य के दौरान कोई परेशानी ना हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now