deputy CM Vijay Kumar Sinha

सिमरिया धाम में लूटपाट करने वाले बदमाशों का होगा एनकाउंटर : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा..

सिमरिया (बेगूसराय) : भक्ति और शक्ति के प्रतीक सिंदूर से जुड़ी सांस्कृतिक परंपरा को सम्मान देने की दिशा में बिहार सरकार सिमरिया धाम के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मंगलवार को सिमरिया स्थित अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम परिसर में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मां जानकी के प्रतीक इस पवित्र स्थल को भव्य रूप देने का कार्य तेजी से किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने श्रीराम रथ शिलान्यास कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच से कहा, “सिंदूर भक्ति और शक्ति का प्रतीक है, और जानकी धाम को उसी अनुरूप सजाने का काम किया जाएगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मिथिला के प्रवेश द्वार सिमरिया धाम का हर स्तर पर विकास होगा। पत्रकारों द्वारा सिमरिया में श्रद्धालुओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जैसे आज पटना में अपराधियों का एनकाउंटर हुआ है, वैसे ही सिमरिया में भी कानून अपना काम करेगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

जल्द बनेगी जानकी पौड़ी

समारोह के मुख्य अतिथि व केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सिमरिया धाम को लोगों की कल्पनाओं से भी बढ़कर आकार देने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जानकी पौड़ी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे यह स्थल धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा, “वर्ष 2029 में जब सिमरिया में पूर्ण कुंभ का आयोजन होगा, तब यहां से श्रीराम और जानकी के रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो पूरे देश के लिए गौरव की बात होगी।”

श्रद्धालुओं के लिए बैरियर शुल्क हटाया गया

गिरिराज सिंह ने जानकारी दी कि पहले सिमरिया आने वाले श्रद्धालुओं को 200 रुपये बैरियर शुल्क देना पड़ता था। अब राजस्व मंत्री के निर्देश पर इसका पुनर्मूल्यांकन कर यह शुल्क समाप्त कर दिया गया है। तीन दिवसीय संगोष्ठी के इस दूसरे दिन साधु-संतों, विचारकों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। आयोजन को लेकर पूरे सिमरिया धाम परिसर को धार्मिक रंग में रंग दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now