Begusarai Health System

Begusarai News : दर्द, ठंड और बेबसी: बेगूसराय में ऑपरेशन के बाद फर्श पर कांपती महिलाएं..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Health System : बेगूसराय से स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी गाइडलाइन और मानवीय संवेदनाओं दोनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। यहां नसबंदी ऑपरेशन के बाद 21 महिलाओं को कड़ाके की ठंड में गंदगी से भरे हॉल के ठंडे फर्श पर सुला दिया गया।

शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार के नेतृत्व में कुल 21 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन तो तय संख्या में कर दिए गए, लेकिन इसके बाद मरीजों की देखभाल के नाम पर जो कुछ हुआ, वह झकझोर देने वाला है।

न तो महिलाओं के लिए वार्ड की व्यवस्था थी, न बेड, न कंबल, न हीटर और न ही सुरक्षित व स्वच्छ कमरा। ऑपरेशन के बाद दर्द से कराहती महिलाएं ठंडे फर्श पर बदन कांपते हुए पड़ी रहीं। ठंड से बचाव के लिए न तो मच्छरदानी दी गई और न ही किसी तरह की अतिरिक्त देखभाल, जबकि यह स्वास्थ्य विभाग की अनिवार्य गाइडलाइन का स्पष्ट उल्लंघन है।

सबसे चिंताजनक बात यह रही कि स्वास्थ्य केंद्र का कोई अधिकारी या कर्मी महिलाओं की सुध तक लेने नहीं पहुंचा। परिजन बेबस होकर अपनी आंखों के सामने अपनों को तड़पते देखते रहे। उन्होंने इसे सीधे तौर पर गंभीर लापरवाही करार दिया है।

परिजनों का कहना है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को केवल आंकड़ों की उपलब्धि तक सीमित कर दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य की अनदेखी कर लक्ष्य पूरा करना न सिर्फ असंवेदनशीलता है, बल्कि कानूनन अपराध भी है।

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि क्या सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं सिर्फ कागजों और रिपोर्टों तक सिमट कर रह गई हैं? अगर यही हाल रहा, तो गरीब और ग्रामीण महिलाओं का सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था से भरोसा पूरी तरह उठ जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now