एचएम

नहीं रहे नारेपुर हाई स्कूल के रिटायर्ड एचएम, ले जाया जाएगा पैतृक गांव पहसारा..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नारेपुर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक, चौदह वर्ष तक कॉलेजिएट स्कूल के प्राध्यापक रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के कद्दावर नेता रहे कुशेश्वर प्रसाद सिंह का दुखद निधन हो गया है। उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व वायुसेना अधिकारी मृत्युंजय वत्स जी ने बताया कि उनके पिता जी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे एवं आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली।

अपने संपूर्ण जीवन काल को शिक्षा के लिए समर्पित करने वाले कुशेश्वर बाबू अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं। वहीं टीम K4 के अध्यक्ष पल्लव कुमार ने कहा कि चाचाजी का जाना हम सब के लिए अपूरणीय क्षति है उनको आज शाम में उनके पैतृक गांव पहसारा ले जाया जाएगा और उसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार सिमरिया गंगा तट पर किया जाएगा और हम सभी दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं।

उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कुमार सिप्पी,सुमित कुमार प्रशांत कुमार,मनीष भारद्वाज, माखन लाल समेत सैकड़ों लोग उनके आवास पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now