भारत-अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर से अधिक की रक्षा डील, ‘ट्रेड डील’ पर बातचीत

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा से जुड़ी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जो गौर करने वाली है। 24 फरवरी 2020 को अमेरिका के राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर आये जहां उन्होंने जनता को सम्भोधित करते हुए देश के प्रेम के लिए नसीहत दी। इसके पीछे मुख्य वजह यह बताई जा रही है की यह सब कुछ इसलिए बड़े पैमाने पर करा जा रहा है क्यूंकि अमेरिका में प्रेजिडेंट के इलेक्शन हैं और साथ ही वहाँ पर भारतीय लोगो की संख्या भी काफी ज्यादा है। लोगो के वोट बटोरने के चक्कर में भी ट्रम्प का यह नया रूप भारत वासियों को देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंदर मोदी ने मिलकर 22 किलोमीटर की यात्रा को भी पूर्वक सम्पूर्ण करा । ट्रम्प का स्वागत सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम जिसको मोटेरा स्टेडियम भी कहा जाता है वहाँ पर करा गया।

आपको बता दें की भारत के लिए अमेरिका से अच्छे सम्बन्ध होना काफी मायने रखते है। पर अफ़सोस थोड़ा इस बात का है की यह दौरा तब हुआ जब देश सबसे पुराना धार्मिक आपदा से निपट रहा है जिसको हिन्दू मुस्लिम नाम दिया जाता रहा है। मंगलवार को सूत्रों के मुताबिक़ यह पता चल सका की दोनों देशो के बीच व्यापारिक सौदा नहीं हो पाया लेकिन इस पर आगे विचार विमर्श जारी है। अमेरिका से करे गए कुछ ऐसे सौदे जिनसे भारत को फायदा हो सकता है वह है कुछ इस प्रकार है।

  • भारत अमेरिका से अमीरीकी मिलिटरी के उपकरण और हेलकॉप्टर खरीद सकता है वह भी 3 बिलियन डॉलर तक।
  • उन्होंने कट्टरवादी इस्लाम पर कड़ी निंदा करते हुए बताया की वह भारत के साथ है और आतंकवाद से लड़ने के लिए ततपर हैं।
  • आने वाली 5G तकनीक को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की आर्थिक सुरक्षा देने के लिए तैयार है।
  • अमेरिकी फर्म एक्सॉन मोबिल और भारत की इंडियन आयल ने एलपीजी आयत करने के समझौते पर हस्ताक्षर करें है।

आपको बता दें की डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत काफी जोर शोर से करा गया साथ ही इनको देखने के लिए 1 लाख से भी ऊपर के लोग मोटेरा स्टेडियम में उपस्थित हुए गुजरात के अहमदाबाद में भी लम्बी कतारों में मोदी और ट्रम्प की एक झलकी पाने के लिए लोग नजर आये।