रेफरल अस्पताल मंझौल में लाभार्थी से पैसे वसूलता है कम्प्यूटर ऑपरेटर

मंझौल : मंगलवार को रेफरल अस्पताल मंझौल से भरस्टाचार का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में मंझौल पंचायत एक के पंचायत समिति सदस्य मनोज भारती ने सिविल अनुमंडलाधिकारी मंझौल को आवेदन देकर रेफरल अस्पताल में डाटा इंट्री में कार्यरत प्रिंस कुमार के द्वारा लाभार्थी (कन्या उत्थान) से तीन सौ रुपया चढ़ावा लेने की शिकायत की है।

पंचायत समिति सदस्य मनोज भारती ने दिये गये आवेदन में बताया कि आम जनता की शिकायत पर मैं अपने दो अन्य समिति सदस्य के साथ असपताल का जायजा लेने मंगलवार को पहुँचा। तब ब्यबस्था को देखने के ख्याल से अस्पताल कार्यालय के प्रथम तल पर गया जंहा कार्यालय में बैठा एक ब्यक्ति नाम पूछने पर प्रिंस कुमार बताया । प्रिंस कुमार के कार्यालय में मीरा कुमारी नाम की आशा बहू मौजूद थी।उनके हाथ मे कन्या उत्थान योजना से संबंधित फॉर्म था । मेरे द्वारा प्रिंस कुमार से पूछने पर कि कन्या उत्थान योजना का आवेदन जमा ले रहे हैं तो उसने बताया कि एक लाभार्थी का तीन सौ रुपया लेता हूँ जो लाभार्थी पैसा नही देता है उसका फॉर्म इंट्री नही किया जाता उसी समय कोमल देवी नाम कि आवेदिका का फॉर्म लौटा दिया गया । मेरे द्वारा रेफरल अस्पताल का मुआयना करने पर विधि ब्यबस्था का काफी अभाव पाया । जब मैं इसकी शिकायत दूरभाष पर प्रभारी से की तो उन्होंने बताया कि प्रिंस कुमार अस्पताल का कर्मी नही है।

इस सम्बंध में रेफरल अस्पताल मंझौल के प्रभारी चिकतसक डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि प्रिंस कम्प्यूटर चलाने बाला लड़का है हिसाब किताब करता है। पैसा लेने की बात की जानकारी हमे नहीं है।