बेगूसराय के लोगों को रामलला की जन्मभूमि अयोध्या जाने के लिए मिली ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस का होगा ठहराव

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले के लोगों को अब रामलला के दर्शन के लिए सीधे ट्रेन मिल गया है। रेल विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। गरीब नवाज ट्रेन की ठहराव बेगूसराय स्टेशन पर होगा। बेगूसराय के लोगों के आमजनों की बहुप्रतीक्षित मांग गरीब नवाज एक्सप्रेस का बेगूसराय स्टेशन पर ठहराव को लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया। उक्त ठहराव 6 मार्च से शुरू होगी।अब अप एवं डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन बेगूसराय स्टेशन पर ठहरते हुए गुजरेगी। बेगूसराय जिले की हजारों रेल यात्रियों के हितार्थ बड़ी उपलब्धि है।

दिन दोपहर अयोध्या,दिल्ली,गुड़गांव, जयपुर,अजमेरशरीफ जाने में अपार सुविधा होगी। यह बेगूसराय के रेलयात्रियों की दो दशकों से लंबित मांग थी। ठहराव की नोटिफिकेशन होने के बाद से जिलेवासियों में प्रसन्नता छाई हुई है। 15715 गरीबनवाज एक्सप्रेस अप में किशनगंज से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को खुलकर बेगूसराय स्टेशन पर उसी दिन 11:53 सुबह में आकर 11:55 में अजमेर शरीफ के लिए जाएगी। डाउन में 15716 प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को जयपुर से खुलकर अगले दिन अर्थात मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को बेगूसराय स्टेशन पर शाम 20:17 बजे आकर 20:19 में किशनगंज के लिए जाएगी।

यह ट्रेन किशनगंज से खुलने के बाद कटिहार,नौगछिया,बेगूसराय स्टेशन पर रूकते हुए बरौनी, हाजीपुर, छपरा , बलियां,मऊ,आजमगढ़,अयोध्या, लखनऊ,बरेली, मुरादाबाद,दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी,अलवर,जयपुर रूकते हुए अजमेर शरीफ जाएगी ।यह हिन्दू धर्माबलम्बियों के धार्मिक स्थल अयोध्या को तो जोड़ेगी। वहीं इस्लाम धर्माबलम्बियों के विश्व प्रसिद्ध सुफी संत मुईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह का भी सीधे दर्शन अजमेर शरीफ में कराएगी। बताते चलें कि इसको लेकर राज्यसभा सांसद लगातार रेल बोर्ड के सम्पर्क में थे। जिसके बाद रेल बोर्ड की बैठक में सदस्य शम्भू कुमार ने मांगे उठाई थी। बेगूसराय जिले के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।