इन 5 आसान तरीकों से आपका पुराना कूलर और पंखा देगा एसी से भी ठंडी हवा

डेस्क : गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। लोगों ने अब गर्मी से बचने के लिए संसाधनों को जुटाने भी शुरु कर दिए। जिनका बजट अच्छा है वे ऐसी खरीदने की सोच रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी है जिनके पास कूलर या पुराना कूलर है। पुराने कूलर को आप मिनटों में नया बना लेंगे

हर कोशिश करने के बाद भी कूलर से ठंडी हवा नहीं आती और इस समस्या से परेशान होकर कई लोग पुराना कूलर घर में होने के बाद भी नया कूलर खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। यदि आपके भी यही समस्या है तो आज हम बताने जा रहे हैं इसके बारे में कुछ उपाय –

  • लोग अक्सर कूलर को एसी जगह पर रखते हैं जहां सीधे धूप पड़ती है। यदि आपने भी ऐसा कर रखा है तो ठंडी हवा मिलना मुश्किल है। कूलर को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां उसे सीधे धूप ना लगती हो। यदि ऐसी कोई जगह ना हो तो व्यवस्था कर लें जिससे कूलर पर धूप ना पड़े।
  • कभी भी चुस्त जगह पर कूलर को ना रखें। कूलर नया हो या पुराना हो ध्यान रखें कि वह खुली जगह हो। कूलर को जितना खुली जगह में रखा जाएगा, हवा उतनी ही ठंडी मिलेगी। इसलिए हो सके तो उसे घर के किसी खिड़की पर फिक्स कर लें या जाली वाले दरवाजे के पास भी रख सकते हैं।
  • कूलर को अगर कमरे में लगाया है और हवा निकलने की पर्याप्त जगह नहीं है तो भी कूलर आपको ज्यादा ठंडक नहीं दे पाएगा। इसलिए यह पहले तय कर लें कि जहां भी कूलर लगाएं वहां से हवा निकलने के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन हो। क्योंकि तनी कूलर कमरे को ठंडा कर पाएगा जब कमरे से हवा निकलने के लिए पूरी जगह मिलेगी।
  • कूलर में जिस घास का इस्तेमाल किया जाता है, कभी कभी उसमे काफ़ी धूल जम जाते हैं। काफ़ी बार ऐसा भी होता है कि पानी भी जम जाता है, जिसके चलते हवा आने का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। ऐसे में सीजन में कम से कम दो बार अपने कूलर की घास को जरूर बदले। कभी घास को घना नहीं रखे, उसके बीच में गैप रहने दें।
  • इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि कूलर में उपयोग किए जाने वाले वॉटर पंप का पानी का फ्लो सही से हो रहा है या नहीं। इसके अलावा पानी वाले ट्रे में पानी निकलने वाले होल बंद तो नहीं है ये भी चेक करें। अगर घास तक पानी नहीं पहुंचता है तो हवा ठंडी नहीं मिल पाएगी।