बेगूसराय में एकसाथ बुझ गया दो घरों का चिराग, बारो में दिवार गिरने से दबकर दो बच्चे की गयी जान

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो दक्षिणी पंचायत में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे एक पुरानी दीवार के गिरने से दो बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दोनों मृतक बच्चों की पहचान बारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी मो0 मुराद के छह वर्षीय पुत्र मो0 सैफ और राजेश साह के 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है। वहीं इस घटना से दो घरों का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।

मृतक बच्चों के परिजनों को जब घटना की सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया एवं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक दोनों बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बच्चे खेलने के क्रम में पुराने दिवार के पास खड़े थे।चुंकि दिवार बहुत पुरानी थी एवं लगातार हो रही बारिश के पानी से भींग कर कमजोर व क्षतिग्रस्त हो गई थी।जिस कारण अचानक दिवार के गिरने व मलबे में दबने से खेल रहे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने कहा जबतक बच्चों को गिरे हुए दिवाल के मलबे से निकलने का प्रयास किया गया तबतक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।उक्त घटना की सुचना पर तेघड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप पाण्डेय,अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर,फुलवड़िया थाना प्रभारी सुमंत चौधरी एवं बारो दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो जफर आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के कारणों का जायजा लिया एवं पीड़ित दोनों परिवार को सांत्वना देते हुए आपदा राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।उसके बाद फुलवड़िया थाना की पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं बारो दक्षिणी के मुखिया मो जफर आलम घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।मौके पर अशोक ठाकुर,मोहम्मद नेहाल,सुनील शाह,मुन्ना साह,उपसरपंच अबरार अहमद उर्फ लल्लू,बबलू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।