बड़ी खबर : महागठबंधन में सीटों का हुआ एलान,144 सीटों पर RJD, 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 पर लेफ्ट पार्टियां लड़ेंगी चुनाव

डेस्क : बिहार इलेक्शन के लिए महागठबंधन सीट शेयरिंग का एलान अब हो चुका है। आरजेडी के साथ कांग्रेस वामदल और मुकेश साहनी के वीआईपी पार्टी को कितनी सीट मिली हैं इसका खुलासा अब हो चुका है तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा कर दी है जो कि आम जन तक पहुंच चुकी है। सीट शेयरिंग का ऐलान शनिवार को पटना के मौर्य होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करा गया, जिसमें बिहार विधानसभा की 293 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल , 70 पर कांग्रेस और 69 सीटों पर लेफ्ट चुनाव लड़ेंगे।

आरजेडी को मिले हैं 144 सीटें ।कांग्रेस को वाल्मीकि नगर लोकसभा के अलावा विधानसभा में भी 70 सीटें दी गई हैं और सीपीएम को महागठबंधन से 4 सीटें मिली हैं। सीपीआई को 6 सीटें और सीपीआई माले को 19 सीटें मिली हैं। सीट शेयरिंग एलान के बाद तेजस्वी का कहना है कि अगर बिहार की जनता ने हमें मौका दिया तो हम निष्ठा पूर्ण सेवा और रक्षा करेंगे। मौजूदा सरकार ने यहां के लोगों के साथ काफी बुरा और अन्याय किया है।अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि बिहार में हर 4 घंटे में एक रेप होता है। यहां से लोग छोड़कर कहीं और जाना चाह रहे हैं साथ ही तेजस्वी बोले कि वह एक ठेठ बिहारी हैं और उनका डीएनए बिल्कुल साफ है।