Begusarai News : बेगूसराय जिले में आज प्रशासनिक दायित्वों का औपचारिक हस्तांतरण संपन्न हुआ। निवर्तमान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने नवनियुक्त डीएम श्रीकांत शास्त्री (Shrikant Shastri DM Begusarai) को विधिवत रूप से प्रभार सौंपा। प्रभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक की।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से क्रमवार परिचय प्राप्त किया और जिले में सुशासन, पारदर्शिता तथा कार्यकुशलता को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित संबंधी मामलों में समयबद्धता, संवेदनशीलता और टीमवर्क को हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।
नए डीएम ने कहा कि प्रत्येक विभाग नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करे, ताकि जिले में विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए बेगूसराय को सुशासन का मॉडल जिला बनाने में योगदान देंगे।

