बेगूसराय : ठनका के चपेट में आने से एक युवक और माँ बेटी की गई जान, एक गम्भीर

डेस्क : मंगलवार को बेगूसराय में आकाशीय बिजली के रूप में आसमान से आफत गिरी, एकसाथ जिले में तीन मौत की खबर आते ही सन सनी फैल गयी। नावकोठी प्रखण्ड में एक युवक एवं चेरिया बरियायपुर में माँ बेटी की मौत ठनका के चपेट में आने से हो गयी। वहीं एक अन्य लरकी की हालात गम्भीर बताई जा रही है।

वही नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के बखरी थाना अंतर्गत समसा पंचायत के जीतपुर वार्ड नंबर 8 में आकाशीय बज्रपात (ठनका) गिरने से 12 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गयी, जिससे क्षेत्र के लोगो में मातम फैल गया, बताते चलें कि अपने घर से कुछ दूर पर बच्चा खेल रहा था, अचानक तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से उसका प्रभाव बच्चे पर पड़ा जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक के पिता बहोर तांती मजदूरी करके अपने बच्चे का भरण पोषण करते थे, घर मे मिर्तक को शामिल करके 4 बच्चे जिसमे 2 भाई 2 बहन में यह सबसे छोटा था! माँ का चीख चीख कर बुड़ा हाल हैं, बताते चले कि मृत युवक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। जो समसा पंचायत के लक्ष्मी तांती का पोता है। बेगूसराय में कोरोना से पांच मौत हुई है। लेकिन ठनका के शिकार होने से चार लोगों की जान जा चुकी है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है