जानिए कौन हैं बिहार के उप मुख्यमंत्री पद के दावेदार जो कर रहे हैं साइकिल से प्रचार

डेस्क : बेगूसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार साइकिल से प्रचार में जुट गए हैं। कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव होना तय माना जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के अंदर चुनावी माहौल भी अब दस्तक दे चुका है। हालांकि चुनावी माहौल से पहले पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी दावेदारी मुख्यमंत्री पद के लिए बहुत पहले पेश कर दी है। लेकिन अब उप मुख्यमंत्री पद के लिए भी एक नेता ने अपनी दावेदारी घोसित कर दी है।

बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने को महागठबंधन का उम्मीदवार बताने बाले एक व्यक्ति ने बिहार के डिप्टी सीएम पद पर अपना दावा ठोक कर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दिया है। महागठबंधन से उम्मीदवार होना न होना इस बात की पुष्टि ‘द बेगूसराय’ नहीं करता लेकिन युवा नेता का दावा है कि वह चेरिया बरियारपुर विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे ।

सावन की पहली सोमवारी से शुरू किया प्रचार : उन्होंने बताया कि सावन महीना के पहले दिन यानि पहली सोमवारी से भगवान शिव का नाम लेकर चुनावी कैम्पेन शुरू किया हूँ, जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो बिहार का डिप्टी सीएम भी जरूर बनूंगा ।

अनोखा है जनसम्पर्क का तरीका : रोसड़ा के लक्ष्मीपुर निवासी आनन्द राजा ने बताया कि क्षेत्र में हमको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। हम महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि राजा साइकिल पर बनाये गए प्रचार रथ पर जो बैनर लगाएं हैं उसमें महागठबंधन के सभी दलों के दिग्गज नेताओं की तस्वीर लगी हुई है। चुनाव के घोषणा से पहले अनोखे तरीका से प्रचार प्रसार कर रहे इस उम्मीदवार की उम्मीदारी से क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।