बेगूसराय में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने किया जुर्माना, मचा हड़कम्प

बेगूसराय : अनन्त कुमार : जिला में बढ़ते कोरोना मामले पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले में कई सरकारी दफ्तर अलग अलग नये जगहों पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक कार्यवाही काफी जोरों से शुरू किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को बेगूसराय शहर सहित जिले के अधिकांश जगहों पर मास्क नहीं पहनने बालों से फाइन वसूला गया।

जबकि कई जगहों पर मास्क पहनने को लेकर नहीं पहने हुए लोगों को मास्क पहना कर जागरूकता भी फैलाई गयी। जिलेवासी को अब सतर्क हो जाने की जरूरत है। बिना मास्क लगाए जो भी लोग घर से बाहर निकलते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही चालान भी काटा जाएगा। जिले भर मे कई जगह पर एसडीओ, डीएसपी, सीओ , बीडीओ, इंस्पेक्टर आदि अधिकारियों को लोगों को हितायत देते भी देखा गया कि यदि अगली बार बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलना है। बता दें आपको कि ज्यो ही अन लॉक हुआ कि लोग बिना काम के भी भीड़ लगाकर खड़े हो जाते हैं या बाजार घूमने निकल जाते हैं। ऐसे लोगों से द बेगूसराय की अपील है कि वह घर में रहें, अनावश्यक बाहर नहीं निकले भीड़ का हिस्सा नहीं बने जिससे कि कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है ।

शहर के कालीस्थान में भी प्रशासन के द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया जहां पर बिना मास्क पहने लोगों से 50 ₹ का फाइन वसूला गया । इस मौके पर चेकिंग अभियान के दौरान द बेगूसराय से बातचीत में सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से पहले से ही सभी शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन जागरूकता के बाद भी नियम पालन का असर नगण्य देखा जा रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से अब दण्डात्मक कारवाई शुरू की गई है। लोगों को कोरोना से बचाव एवं जागरूकता का नियम कानून फॉलो करते नहीं पाये जाने पर दण्डित किया जाएगा।

तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड कार्यलय तेघरा, तेघरा बाजार तथा तेघड़ा थाना के समीप अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत के आदेशानुसार, अनुमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघरा परमानंद पंडित थानाध्यक्ष तेघरा हिमांशु कुमार सिंह नेतृत्व में बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काटा गया, उनके साथ पुलिस टीम एसआई संजीत कुमार पासवान एसआई अवंती कुमारी, लक्ष्मी श्री भी थी जिसमें मनोज कुमार अमन कुमार एवं होमगार्ड के कुछ जवान थे।