काली मंदिर में दीपावली की रात पट खुलते ही श्रद्धालु भक्तों की दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़

बेगूसराय : दीपावली की देर रात्रि में जिले के सभी काली मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद आम श्रद्धालु भक्तों को दर्शन करने के लिए काली मंदिरों का पट खोल दिया गया । मां का पट खुलते ही खोइछा चढ़ाने वाली महिलाओं की भीड़ काली मंदिरों में उमड़ने लगी है। वही बूढे,बच्चे ,युवा सभी काली मंदिर पहुंचकर मा कालीं का जयकारा लगाना शुरू कर दिए है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के इनियार गांव के काली मंदिर का पट खुलते ही दर्शन करने बाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमर परी। जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर, उनके अपने भाई विनोद सिंह के अलावे सभी अनके परिवार की महिलाएं एवं बच्चों ने इनियार गांव स्थित काली मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस विश्व महामारी कोरोना से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए इंजीनियर नवल किशोर ने भी काली मां से प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना करने से आत्मा को एक अहम शक्ति मिलती है । उन्होंने मां काली से पूरे जिले वासियों के लिए सुख एंव शांति की कामना की। इसके अलावा सदर प्रखंड के नीमा चांदपुरा गांव ,विनोद पुर गांव के अलावे नगर निगम क्षेत्र के विष्णुपुर काली मंदिर ,बिशनपुर चतुर्भुज काली मंदिर, सिमरिया काली धाम सर्वमंगला मंदिर, बलारपुर, शकरपुरा ,उदयचक,कोरैय,खरहट, समेत कई अन्य काली मंदिरों में श्रद्धालु भक्तगण लगातार पूजा अर्चना करते हुए दिखे.