नीतीश कुमार के सिबा कोई दूसरा बिहार के सीएम नही बनेगें, 16 नवंबर को राज्यपाल दिलाएगे शपथ : सूत्र

डेस्क : एनडीए की सरकार बिहार में बनना तय है,वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और हम पार्टी के जीतन राम मांझी एनडीए छोडकर कहीं इधर उधर दोनो दल के नेता जाने बाले नहीं हैं। बीजेपी सूत्रो के मुताबिक नीतीश कुमार को ही कल की एनडीए की बैठक में सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी। क्योकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने भी पहले ही सीएम उम्मीदवार के रुप नीतीश कुमार के नामों की घोषणा कर चुके हैं।

इसलिए नीतीश कुमार को छोड़कर दूसरा कोई सीएम अब नही बनेगे। कल ही एनडीए की बैठक में उनके नामो के ऊपर मुहर लग जाएगी। उसके बाद 16 नवंबर को लगभग 11:30 बजे दिन में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम को राज्यपाल फागू चौहान पद और गोपनीयता की शपथ राज भवन में दिला सकते हैं। ऐसी पूरी संभावना लग रही है।

इस बार नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्रिमंडल का स्वरूप कुछ अलग हटकर हो सकता है। डिप्टी सीएम की रेश में सुशील कुमार मोदी ,प्रेम कुमार कामेश्वर चौपाल के नामों की चर्चा है।यह देखना है कि बीजेपी किसके नाम पर कल मुहर लगाती है। इस बार बीजेपी को 74 सीटें मिला,जेडीयू कै 43 ,हम को 04 और वीआईपी को भी 04 सीटें जीतकर आई है। इस प्रकार कुल 125 सीट एनडीए को होता है। सरकार मात्र 122 सीट के बहुमत में आने पर ही बन सकती है।लेकिन बहुमत से भी 03 सीटें एनडीए को ज्यादा आया है। इस बार जीते हुए सीट के हिसाब से मंत्री पद मिल सकता है। सूत्रो के मुताबिक बीजेपी को 20 मंत्री का पद ,जेडयू को 12, हम और वीआईपी को मात्र एक – एक मंत्री का पद मिल सकता है।