कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री ? घटक दलों की अहम् बैठक आज

डेस्क : बिहार में अब नई सरकार का गठन होने जा रहा है ऐसे में आज का दिन बेहद ही अहम है। आज भाजपा के साथ अन्य घटक दलों की बैठक होने वाली है जैसा कि हम अच्छे से वाकिफ है कि अब पुरानी विधानसभा मंडल को भंग कर दिया गया है और ऐसे में नई विधानसभा का गठन होना है। इस बार बिहार का उपमुख्यमंत्री कौन रहेगा इस बात की चर्चा काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि लोक जनतांत्रिक दल भी अपनी सभा चालू करने वाला है जिसके लिए राजनाथ सिंह भी दिल्ली से पटना पहुंचने वाले हैं।

ऐसे में नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से लोकतांत्रिक दल का नेता चुन लिया गया है और कुछ ही समय बाद उनका मुख्यमंत्री बनना तय हो जाएगा और वह राज्यपाल से मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर देंगे। यह मीटिंग आज 12:30 बजे के बाद चालू होगी जिसमें जन लोकतांत्रिक दल के चारों पार्टी जेडीयू, हम, भाजपा और वीआईपी मौजूद रहेंगे। जितने भी महत्वपूर्ण निर्णय है वह इस सभा में पूरे हो जाएंगे।

इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण 16 नवंबर को हो सकती है और साथ ही कम समय होने की वजह से शॉर्ट नोटिस पर भी शपथ ग्रहण का आयोजन करवाया जा सकता है। जन लोकतांत्रिक दल की अहम बैठक 12:30 बजे के बाद ही चालू होगी जिसमें मूल रूप से चुने गए नेता नीतीश कुमार नेतृत्व करेंगे। भाजपा का अगला प्रतिनिधित्व कौन सा नेता करेगा इसका भी चुनाव इस बैठक में किया जाएगा सरकार का नया गठन किन संभावित मंत्रियों को लेकर होता है इसका कहना अभी मुमकिन नहीं हुआ है।

लेकिन कुछ नामी गामी नेता जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और गृह मंत्री अमित शाह का होना लाजमी है। इस बार खबर यह भी आ रही है कि मंत्रिमंडल के दौरान कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है और कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती है।