Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फैजपुर बरबीघी गांव में एक मौत अब रहस्यमय बन गई है। शनिवार को पुलिस ने कब्र खुदवाकर 28 वर्षीय युवक मोहम्मद युनूस का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
दरअसल, 2 सितंबर को बरबीघी गांव निवासी मोहम्मद वाजिद का 28 वर्षीय बेटा मोहम्मद युनूस अपने घर में फंदे से लटकता पाया गया था। उस समय वह घर में अकेला था, जबकि पत्नी अफसाना खातून बच्चों के साथ मायके, नीमाचंदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वारा गांव गई हुई थी। स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस को बिना बताए ही शव को दफना दिया।
लेकिन कहानी यहीं नहीं थमी। घटना के 5 दिनों बाद पत्नी अफसाना खातून और उसके परिजनों ने युनूस की मौत पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताई और शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग कर दी। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने अंचलाधिकारी संतोष कुमार की मौजूदगी में कब्र खोदी और शव को बाहर निकाल लिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही यह राज खोलेगी कि युनूस ने सचमुच आत्महत्या की थी या फिर यह एक साज़िशनुमा हत्या थी।