Begusarai News : जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में ‘जिला विकास समन्वय समिति’ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करें ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।
पंचायत कर्मियों की उपस्थिति और सामाजिक सुरक्षा पर जोर
डीएम ने जिला पंचायत राज कार्यालय की समीक्षा करते हुए जिले के 39 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों में पंचायत स्तर के सभी कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा में बेगूसराय, तेघड़ा और बलिया प्रखंडों में जांच प्रतिवेदन की कमी के कारण अंतर्जातीय विवाह एवं निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान के आवेदन लंबित पाए गए। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम ने तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया।
आवास योजना: 45 हजार से अधिक आवास स्वीकृत
- कुल लक्ष्य: 46,206 आवास (वित्तीय वर्ष 2024-26)
- स्वीकृत: 45,415 आवास
- लंबित: 791 (जिसमें 110 लाभार्थी भूमिहीन हैं)
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बछवाड़ा के भीखमचक में भूमि विवाद के कारण अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य बाधित पाया गया, जिसे सुलझाने हेतु बीडीओ और सीओ को समन्वय का निर्देश दिया गया।
मनरेगा और आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प
- खेल मैदान: जिले के 217 पंचायतों के लक्ष्य के विरुद्ध 123 में काम शुरू हुआ, जिसमें 121 खेल मैदान तैयार हो चुके हैं।
- शौचालय मरम्मत: डीएम ने सीडीपीओ और बीपीआरओ को निर्देश दिया कि इस माह कम से कम तीन आंगनवाड़ी केंद्रों के शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें सुचारू बनाया जाए।
- जीविका भवन: मनरेगा के माध्यम से बन रहे 18 जीविका भवनों में से 13 की छत ढलाई पूरी हो चुकी है।
RTPS: बेगूसराय प्रखंड आवेदन निष्पादन में अव्वल
लोक सेवा अधिकार अधिनियम (RTPS) की समीक्षा में पाया गया कि 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2026 तक बेगूसराय प्रखंड में सबसे अधिक 4,20,105 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4,15,972 का निष्पादन समय-सीमा के भीतर कर दिया गया है।
“विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारी फील्ड विजिट करें और समस्याओं का जमीनी समाधान निकालें।” – जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री

