Begusarai News : बेगूसराय के लाखों थाना क्षेत्र स्थित खातोपुर चौक पर सोमवार (24 मार्च) की रात ज़मीन विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में गर्भवती महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, हेमंत साह ने अपने चचेरे भाई अरुण साह से एक ज़मीन खरीदी थी, लेकिन अरुण साह द्वारा ज़मीन खाली नहीं की जा रही थी। इसी बीच, अरुण साह की सहमति से मोहम्मद मोजाहिद नामक व्यक्ति ने उस ज़मीन के सामने अपना ठेला लगाना शुरू कर दिया। जब हेमंत साह ने विवाद के समाधान तक ठेला लगाने से मना किया, तो विवाद गहरा गया।
सोमवार की रात करीब 9:30 बजे जब हेमंत साह ने मोजाहिद से ठेला हटाने को कहा, तो आरोप है कि मोजाहिद अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान हुई मारपीट में हेमंत साह और उनके परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। माहौल को नियंत्रित करने के लिए सदर डीएसपी सुबोध कुमार, एसडीओ राजीव कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
यह मामला ज़मीन विवाद से जुड़ा हुआ है। अरुण साह और हेमंत साह के बीच ज़मीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। मोजाहिद वहां बीच-बचाव में था। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।:- सदर डीएसपी सुबोध कुमार
इधर, पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने ज़मीन विवाद को लेकर कई बार पंचायत बुलाई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके अलावा, उन्होंने इस संबंध में तीन बार थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।