Simaria 6-lane Cable Bridge : बेगूसराय के सिमरिया और मोकामा के औटा के बीच गंगा नदी पर बन रहे एशिया के सबसे चौड़े सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में PM मोदी के द्वारा किए जाने की संभावना है। पुल के चालू हो जाने के बाद उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात और सुगम हो जायेगा। यह पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर जैसे जिलों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल में कुल 18 पिलर का निर्माण किया गया है। पुल की कुल लंबाई 8.1 किमी है, जबकि पहुंच पथ की लंबाई सिमरिया और औटा की तरफ 6 किमी तक फैली हुई है। पुल की चौड़ाई 34 मीटर है, जो इसे एशिया का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल बनाता है।
पुल का निर्माण वेलस्पेन एवं एसपी शिंगला कंपनी कर रही है। पुल का 90 से 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पुल पर कालीकरण कार्य एवं सेगमेंट का काम लगभग समाप्त हो चुका है। दूसरे लेन का निर्माण भी अंतिम चरण में है। सिमरिया एवं हाथीदह की तरफ पहुंच पथ का काम अंतिम चरण में है। वहीं, हाथीदह रेलवे लाइन, सड़क मार्ग, रामपुर डुमरा एवं औटा-हाथीदह रेलवे लाइन पर पिलर निर्माण भी पूर्णता की ओर है।
सिक्स लेन पुल पर हाथीदह में आरओबी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस स्थान पर निर्माणाधीन पुल के नीचे से NH-80, जबकि इसके ऊपर से NH-31 गुजरेगी। इस पुल के जरिए हाथीदह जंक्शन को टाल क्षेत्र से जोड़ते हुए औटा के पास सड़क मिलेगी। यहां 100 मीटर चौड़ा रोटरी (जीरोमाइल) बनाया जाएगा। पुल का दूसरा छोर सिमरिया साइड में राजेंद्र पुल स्टेशन के पास मिलेगा। यहाँ 80 मीटर चौड़ा रोटरी (जीरोमाइल) का निर्माण किया जाएगा।
25 अप्रैल तक सिक्स लेन पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। अप्रैल के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में PM मोदी के द्वारा पुल का उद्घाटन करने की उम्मीद है। इस दिशा में काम चल रहा है। उप प्रबंधक प्रमोद पांडेय, एसपी सिंगला कंपनी