Begusarai News : बेगूसराय शहर में बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 11.70 करोड़ की लागत से नया पीएसएस बनेगा। इसकी मंजूरी जुलाई महीने में ही ऊर्जा विभाग द्वारा दी गई थी। साथ ही राशि भी विभाग को दी गई। अब 7 महीने बाद पीएसएस निर्माण के लिए शहर से सटे बाजितपुर इलाके में जमीन मुहैया करा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा बिजली विभाग को एनओसी मिल गया है।
अब जल्द ही पीएसएस के निर्माण कार्य का काम शुरू होगा। हालांकि शहरवासियों को इस साल की गर्मी में फजीहत में ही गुजारनी होगी। क्योंकि शहर में जर्जर तार, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि से कहीं ज्यादा बिजली खपत का लोड गर्मी महीने में आ जाता है। इस कारण शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था गर्मी के दिनों में चरमरा जाती है। इससे फ्यूज उड़ने, लो वोल्टेज, तार स्पार्क करने की समस्याओं से उपभोक्ताओं को दो चार होना पड़ता है।
अभी कितना भी जल्दी विभाग द्वारा पीएसएस निर्माण शुरू हो जाये फिर भी छह महीने से साल भर तक का समय लगना तय है। ऐसे 2025 की गर्मी में बेगूसराय शहरवासियों को पुरानी व्यवस्था के बीच ही गर्मी गुजारनी पड़ेगी। हालांकि बिजली विभाग मंझौल, लाखो, मटिहानी , बरौनी इत्यादि जगह से बिजली लेकर किसी प्रकार मैनेज करने का प्रयास जरूर करती रहती है।
बिजली विभाग बेगूसराय शहर की एसडीओ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि नए पीएसएस के निर्माण का कार्य अब जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद शहर में लोड शेडिंग, ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज और फ्यूज उड़ने जैसी समस्यायों से शहरवासियों को स्थाई राहत मिल जायेगा। पूर्व से चिन्हित जगह बाजितपुर में ही पीएसएस बनेगा। एनओसी विभाग को मिल चूका है।
निर्बाध बिजली आपूर्ति में होती थी समस्या विभाग ने मुख्यालय से किया था मांग
दरअसल, पिछले कई सालों से गर्मी के मौसम में शहर में बिजली आपूर्ति की हालत खास्ता हो जाती थी। इसके बाद विकल्प के तौर पर कुछ साल पहले सर्किट हाउस पीएसएस को मंझौल साइड से कनेक्ट कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई थी। वाबजूद शहर में गर्मी आने पर हर घर बिजली की समस्या उतपन्न हो रही थी। इसको लेकर बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता ने पत्राचार किया था। जिसे विभाग द्वारा मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी पर कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार वर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि नए पीएसएस के निर्माण के बाद शहर में 90 प्रतिशत से अधिक बिजली की समस्याएं खत्म हो जाएगी।
10 MVA के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगेंगे
बता दें कि ऊर्जा विभाग द्वारा राज्य भर में 2024 के जुलाई माह में ही आधा दर्जन शहरों में पावर सब-स्टेशन निर्माण की मंजूरी दी थी। इसी में बेगूसराय का भी नाम शामिल थे। बनने वाले नए पीएसएस में 10-10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाएंगे। इससे न सिर्फ संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति में भी मदद मिलेगी। विभाग ने तभी 2024-25 के वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी पीएसएस प्रोजेक्ट के लिए टोकन राशि के तौर पर एक-एक करोड़ का आवंटन भी करा दिया था।