बेगूसराय में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना , कहा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बदनाम शख्सियत को टिकट दिया

छौड़़ाही (बेगूसराय) : चेरियाबरियारपुर विधानसभा कि सम्मानित जनता को फैसला करना है कि लालटेन लेकर आपके बीच खड़े सच्चे, सीधे, इमानदार, जांचे परखे महागठबंधन के राजद उम्मीदवार राजवंशी महतो को विधायक बनाते हैं या मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बदनाम जदयू प्रत्याशी को। उक्त बातें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के छौड़़ाही प्रखंड के उच्च विद्यालय पनसल्ला के मैदान में उन्हें सुनने पहुंचे अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा।


उन्होंने कहा हमने बेदाग छवि के राजवंशी महतो जी को टीकट देकर लालटेन लेजकर आपके बीच भेजा है। आपलोग लालू जी के उम्मीदवार महतो जी को वोट देकर विधानसभा भेजें। क्योंकि जदयू उम्मीदवार मंजू वर्मा बालिका गृह कांड की कर्ता धर्ता हैं। बालिकाओं के साथ घिनौना कार्य करने वाले ऐसे प्रत्याशी को खड़ा कर नीतीश कुमार ने यहां की जनता का अपमान किया है।युवाओं की भाड़ी भीड़ देख उत्साहित तेजस्वी यादव उनसे कनेक्ट हो बोले युवाओं आपको नौकरी चाहिए। हां की जोरदार आवाज सुनकर बोले , आप महागठबंधन की सरकार बनाइए दस लाख नौकरी कैबिनेट की पहली बैठक में देगें। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगें। शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा , विकास मित्र आदि को नियमित कर वेतनमान देगें। कहा, 15 साल के शाशन में नीतीश कुमार ने बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी।

एक भी उद्योग बिहार में नहीं लगा, विकास का झूठा प्रचार कर रहे हैं। अपराध भ्रष्टाचार पहले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सृजन समेत लगातार घोटालों का सृजन हो रहा है। कोरोना लॉकडाउन में सैकड़ों गरीब कामगारों कि मौत सरकार की लापरवाही से हो गई। घपले घोटालों से जनता आजिज आ गई है। जनता परिवर्तन के मूड में है। तीन नवंबर को लालटेन पर वोट दें , 10 नवंबर को नीतीश जी विदाई का शुभमुहूर्त है।इसके बाद उपस्थित जनसमूह से इजाजत लेकर उन्होंने राजद प्रत्याशी को माला पहनाया। वहीं स्टार प्रचारक राजद नेता तनवीर हसन ने अपने संबोधन में कहा, मंहगाई चरम पर है। प्याज शतक तो आलू अर्धशतक लगा रहा है। आमलोग नमक रोटी पर गुजारा कर रहे हैं। महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार , चौपट कृषि को ठीक करने के लिए किसी के बहकावे, बांटने के प्रयास को विफल कर लालटेन पर हीं इवीएम मशीन में बटन दबाने का निवेदन कर रहे हैं।


दूसरी तरफ पूर्व घोषणा दो बजे के बदले ढाई घंटे लेट से साढ़े चार बजे तेजस्वी यादव सभा स्थल पहुंचे। दशहरा का दिन रहने के बाबजूद मैदान में तील रखने तक कि जगह नहीं बचीं थी।राजद प्रत्याशी राजवंशी महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव समेत राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम समेत महागठबंधन के तमाम नेता मंच पर मौजूद थे।