पुलवामा के बाद बिहार में दूसरा बड़ा IED ब्लास्ट करने की फ़िराक में नक्सली , मिले 3 IED विस्फोटक

डेस्क : बिहार चुनाव में नक्सलियों द्वारा दहशत फैलाने की पूरी कोशिश की जा रही है। ऐसे में मंगलवार को सुबह गया के अलग-अलग स्थानों पर आईईडी विस्फोटक प्राप्त किए गए हैं। यह विस्फोटक पुलिस और सीआरपीएफ के साथ कोबरा टीम की कार्रवाई के बाद पाए गए हैं।पहला विस्फोटक मंजरी से दूसरा विस्फोटक पर्सन जुआ से और तीसरा विस्फोटक अंजन से प्राप्त किया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सीआरपीएफ और कोबरा टीम के दस्ते के साथ बम को डिफ्यूज करने में सफलता हासिल की।

जिसके बाद पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक ऐसे स्थान पर लगाए गए थे जहां पर नुकसान होने की संभावना ज्यादा नहीं है परंतु फिर भी कुछ दहशतगर्दीओं का मंसूबा यह हो सकता है कि वह चुनाव के दौरान माहौल खराब करना चाह रहे हो। ऐसे में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस बेहद ही सतर्क है। साथ ही अर्धसैनिक बलों की टीम हर तरीके से मोर्चे पर मौजूद है। नक्सलियों की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और उनकी हर तरह की साजिश को नाकाम किया जा रहा है। जैसा कि हमने इन IED बम को प्राप्त किया तो हमने तुरंत ही इन पर कार्यवाही करते हुए डिफ्यूज कर दिया।

पूरे इलाकों में अर्धसैनिक बलों की संख्या 25000 से भी अधिक है ऐसे में शक सीधा नक्सली प्रभावित इलाकों में जाता है। जहां पर वह सीधा बूथ पर हमला करते हैं आपको बता दें कि बुधवार को 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं। ऐसे में वह इलाके मौजूद हैं जहां पर नक्सली घटना बढ़ सकती है तो उग्रवादियों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी को तैनात किया हुआ है।