बेगूसराय हुआ हॉट : नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद अभिनेता मनोज तिवारी उतरेंगे मैदान में

डेस्क : बेगूसराय में चुनावी चौसर सज चुका है। अब सभी दलों के महारथियों ने पासा भाजना शुरू कर दिया है। सभी राजनीतिक दलों और गठबंधन के स्टार प्रचारकों ने बेगूसराय के सातों सीट पर अपनी ताकत झोंक दी है इस कड़ी में बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव, असुदुद्दीन ओबैसी, कन्हैया कुमार सहित कई दिग्गज नेता पहले ही जनसभा कर चुके हैं। अब नेता के बाद अभिनेता भी बेगूसराय पहुचने बाले हैं। बुधवार को बेगूसराय में दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी बखरी आएंगे, वही जदयू के नेता आरसीपी सिंह एसकमाल व तेघड़ा जाएंगे, उनके सहित आदि नेताओं का चुनावी जनसभा होना है, इसको लेकर बेगूसराय जिला का सियासी पारा चढ़ चुका है।

नेताओं ने भाषण का मुख्य अंश

नीतीश कुमार ने साहेबपुरकमाल और तेघड़ा सीट पर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी और बेगूसराय के सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विकास के कार्यों को गिनाया साथ ही अपने सरकार के द्वारा किए गए कामों की अच्छाइयां गिनाते हुए राजद शासनकाल के जंगलराज को भी याद दिलाया । हलांकि तेघड़ा में उनके जनसभा में कुछ युवकों ने उनके भीड़ में तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए तो मुख्यमंत्री बाबू तो एकदम से बमक गए। वही असदुद्दीन ओवैसी ने साहेबपुरकमाल में जनसभा को संबोधित करते हुए सभी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और अल्पसंख्यक हित की बात गिनाई। तेजस्वी यादव ने चेरिया बरियारपुर सीट पर राजद प्रत्याशी राजवंशी महतों के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के कर्ताधर्ता को टिकट दिया है और लालू जी ने पूर्व सांसद महतो जी को टिकट दिया है। उन्होंने खूब वोट मांगा । जिसके बाद से कुल मिलाकर बेगूसराय में राजनीतिक समीकरण अलट पुलट हो गए हैं हालांकि ये समीकरण किस गठबंधन के पाले में जाते हैं यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा ।