पीएम की अपील पर तेजप्रताप ने कसा तंज और हो गए ट्रोल

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे वीडियो सन्देश के जरिए देश के 130 करोड़ जनता को सम्बोधित किया । पीएम मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल यानि रविवार को रात के 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की सभी लाइट को बंद कर के दिया, टार्च, मोमबत्ती, दीप या मोबाइल का फ्लैश जलाएँ। उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य कोरोना के अंधकार को चुनौती देना है। अब एक तरफ जहाँ देश के अधिकांश लोग इस अपील के समर्थन में थे, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों ने इसका विरोध भी किया । इसी कड़ी में राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने भी पीएम की अपील पर तंज कसते हुए कहा -“वैसे आपलोग लालटेन भी जला सकते हैं”।

बस फिर क्या था , लगे तेज प्रताप यादव ट्रोल होने। किसी ने लिखा – “आप उस दिन कौन सा रूप लोगे, मोमबत्ती बनोगे या दीपक” , तो किसी ने लिखा-“लालू के बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप अभी कोविड, क्वारैंटीन, आइसोलेशन, लॉकडाउन जैसे नए शब्द बोलना सीख ही रहे थे तभी मरकज़, तबलीगी, जमात जैसे नए शब्द आ गए” आपको बता दें कि इन दिनों दोनों भाई ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और लोगों की काफी मदद भी कर रहे हैं। बहरहाल, पीएम ने अपील में कहा है कि घर के अंदर रह कर ही चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐलान होगा कि हम सब एक ही चीज के खिलाफ लड़ रहे हैं।