मत भूलें की यह उत्तर प्रदेश है,कोरोना फाइटर्स से बदसलूकी पर योगी का करा फैसला

डेस्क : जहाँ एक तरफ पूरा मुल्क कोरोना संकट से लड़ रहा है, तो वहीं तबलीगी जमात के कुछ लोग अश्लीलता पर उतर आए हैं। मामला गाज़ियाबाद के एक अस्पताल का है, जहाँ जमात लोगों ने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की है। योगी सरकार ने इस मामले से जुड़े छह लोगों के खिल़ाफ कार्यवाई के आदेश दिए हैं। इन पर एनएसए के तहत मामला दर्ज हुआ है(मतलब 6 महीने तक कोई बेल नहीं)। न्यूज एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में यूपी सरकार ने कहा कि वे (आरोपी) कानून का पालन नहीं करेगें ।

वे व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगें, क्योंकि ऐसे लोग इंसानियत के दुश्मन होते हैं। महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जैसा व्यवहार किया, वह जघन्य है। ऐसे में उन पर एनएसए NSA लगाया जा रहा है। वे बख्से नहीं जाएगें। आपको बता दें कि अब जमात के लोगों का इलाज महिला स्वास्थ्यकर्मी नहीं करेगीं। महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने एक आवेदन देकर इसकी शिकायत प्रशासन से की थी।

आपको बता दे कि हाल ही में गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में रखे गए तबलीगी जमाती लोगों द्वारा स्वास्थकर्मी से गंदा व्यवहार का मामला सामने आया था. ये जमाती नर्सों के सामने बिना पेंट के घूम रहे थे, गंदे इशारें कर रहे थे, अश्लील गाने सुन रहे थे और बीड़ी सिगरेट की मांग भी कर रहे थे. नतीजन ऐसा करने वाले 6 जमातियों के खिलाफ अपराध संख्या 288/20 आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 269, 270 और 271 के तहत FIR भी दर्ज हुई थी. तब योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश दिए थे कि ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के साथ सख्त से सख्त रवैया अपना कर उनसे सभी कानून का पालन करवाया जाए. इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि इंदौर जैसी घटना यूपी में नहीं दिखनी चाहिए वरना NSA लगा कड़ा एक्शन लिया जाए ।