प्रधानमंत्री जनधन खातों में जमा हो रहे पैसे, जानें किस खाते से कब होगा भुगतान?

कोरोना वायरस के चलते सरकार हर प्रकार से जनता की मदद कर रही है। इसलिए सरकार ने महिला जनधन खातों में 500 रुपये डालने का प्रावधान निकला है। यह 500 रूपए आने वाले 3 महीने के लिए हर महीना खाता धारकों के खाते में डाला जायेगा। इसकी पहली क़िस्त की शुरुआत इस शुक्रवार से चालु कर दी गई है। इसके दिशा निर्देश सीधा इंडियन बैंक ऑफ़ एसोसिएशन से सभी बैंकों को आएं है। यह शुभ कार्य आने वाले 3 महीने तक करा जायेगा जिसकी शुरुआत 3 अप्रैल से करी जा रही है।

राशि डालने में कुछ ख़ास दिक्कत ना आए इसलिए खाता अंक के पीछे वाले अंकों के तहत तिथि निर्धारित करके राशि डाली जाएगी। जिनका खाता संख्या 0 या 1 से है उनके खाते में 3 अप्रैल को राशि आएगी। जिनका खाता संख्या 2-3 से ख़तम है उनकी धन राशि 4 अप्रैल को भेजी जाएगी। जीना खाता संख्या 4-5 से है उनकी तिथि 7 अप्रैल को निर्धारित करी गई है। जिनकी संख्या 6 -7 है उनके खाते में 8 अप्रैल को डाली जाएगी और 8 एवं 9 संख्या वालो को 9 तारीख दी गई है।

आपको बता दें की यह धनराशि इसलिए दी जा रही है ताकि किसी को कोरोना वायरस से ज्यादा दिक्कत ना आये और अपना राशन पानी चला पाएं। इसके लिए लोगो से यह अपील भी करी गई है की वह बैंक में जाकर भीड़ न लगाए और अपने पास के ए टी एम् में जाकर रूपए निकलवा सकते हैं।