Teacher of MRJD college of Begusarai beat up a student

बेगूसराय : MRJD कॉलेज में टीचर की गुंडागर्दी! छात्र-छात्राओं को लाठी-डंडे से पीटा

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

MRJD College Begusarai : बेगूसराय में एक बार फिर से शिक्षक के द्वारा गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है. जहां, कॉलेज के टीचर के द्वारा कई छात्र-छात्राओं को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं, बचाव में गए स्टूडेंट के अभिभावक के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

बताया जाता है की इस मारपीट की घटना में कई छात्र-छात्राओं और अभिभावक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल, बेगूसराय में चल रहा है. इस मारपीट की घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में नाराज छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वही, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने किसी तरह इस मामला को शांत कराया.

दरअसल, यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के MRJD कॉलेज की है. घटना के संबंध में पीड़ित स्टूडेंट ने बताया है कि गुरुवार (24 अक्टूबर) को BA पार्ट-2 का परीक्षा चल रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर छात्र और शिक्षक के बीच विवाद हुआ. इससे नाराज शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट को देखकर जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो कॉलेज के सभी शिक्षक मारपीट शुरू कर दी, जिससे कई स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए. वही, मारपीट को देखकर बचाव में गए अभिभावक के भी साथ भी शिक्षकों ने मारपीट की है.

बताया जाता है की मारपीट की इस घटना की सूचना लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी. फिर पुलिस की टीम ने सभी घायल छात्रों और अभिभावक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमे- अभिषेक कुमार, लक्ष्मी देवी, करण कुमार, जानकी कुमारी, नंदिनी, कुमारी, निधि भारती शामिल है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि MRJD कॉलेज में छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा मारपीट की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी गईहै.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now