तैलिक वैश्य संघ का शपथ ग्रहण समारोह

बेगूसराय बखरी : सत्र 2020-21के लिए निर्वाचित तैलिक वैश्य संघ के के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय तैलिक वैश्य भवन में आयोजित किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी नवल किशोर साहु ने संघ के अध्यक्ष अजय साह, उपाध्यक्ष महेन्द्र साह,महामंत्री कन्हैयालाल साहु,मंत्री द्वय अरविंद कुमार साह एवं विकास कुमार,अंकेक्षक गोविन्द साहु,कोषाध्यक्ष भूषण साह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बिहार तेली साहु महासभा खगड़िया जिला के सह प्रभारी नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं को पद नहीं, दायित्व दिया जाता है। नव चयनित पदाधिकारीयों पर सांगठनिक मजबूती के साथ ही दहेज प्रथा, बाल विवाह निषेध और नशामुक्ति जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का लक्ष्य भी सामने है। वहीं उन्हें समाज के नौजवानों,खासकर बेटियों को शिक्षित बनाने का भी ईमानदारी से प्रयास करना पङेगा।

बोले,तेली साहु समाज का गौरवशाली अतीत रहा है। दानवीर भामाशाह और भक्त माई कर्माबाई के वंशज है यह समाज। बाबजूद गुलामी के कालखंड में अस्पृश्यता, छूआछूत व प्रताड़ना का शिकार बनना पङा। अतिपिछङा का दर्जा मिलने का लाभ समाज को मिला है। किन्तु आबादी के हिसाब से सत्ता में भागीदारी अब तक नहीं मिली है। कहा,आगामी 05 अप्रैल को बिहार प्रदेश तेली साहु महासभा के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया गया है।

जिसमें साहु समाज की ताकत के प्रकटीकरण के साथ ही उन राजनीतिक दलों के लिए चेतावनी देने का भी काम किया जायेगा, जिन्होंने वोट लेकर भी समाज की अनदेखी करने का काम किया है। पार्षद नीरज नवीन ने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताते हुए कहा है शिक्षित होने के बाद ही हमारा समाज सामाजिक और आर्थिक विषमताओं का मुकाबला कर सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाईट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप और दानवीर भामाशाह का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में तेली साहु समाज की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम को पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साह,बीसीएम सुमन कुमार,झुग्गी झोपङी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले रौशन कुमार, बखरी विकास समिति के सचिव राजकिशोर राज, जिला तेली साहु महासभा के संगठन सचिव लक्ष्मी साह आदि ने भी संबोधित किया।

शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक समिति के संयोजक त्रिपुरारी साह, सदस्य रामरतन साह,जय नारायण साह,सुखदेव साह,भातु साह,हीरा साह जबकि डॉ आलोक, धीरज कुमार छोटू, सुनील कुमार पप्पू, रितेश,पंकज पेन्टर,वसंत, चंदन कुमार साह,विक्रम, सीताराम एवं रामबाबू को कार्यसमिति सदस्य के रूप में शपथ दिलायी गयी। मौके पर विधान पार्षद प्रतिनिधि पप्पू साह,श्रवण साह,रामबहादुर साह,पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह,सौरभ आदि मौजूद थे।