पिछली बार से अधिक उत्साह से मानव श्रृंखला में शामिल हों जनप्रतिनिधि

बेगूसराय : जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में गुरुवार को 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। मौके पर डीएम ने कहा जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के विरोध में आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि इस जिला में 324 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का सृजन किया जाना है ।इसमें कुल साढ़े छह लाख लोगों के साथ हाथ में हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला का निर्माण करना है ।तीनों कुर्तियों के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए इस मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए जागरूक आपलोख सभी मिलकर करें ।

आप अपने गांव में लोगों के बीच अधिक से अधिक जागरूकता अपने गांव में फैलाकर 19 जनवरी ,,रविवार दिन 11:30 से 12 दिन तक खड़ा कराकर मानव श्रृंखला का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। सभी जनप्रतिनिधियों ने डीएम को यह आश्वासन दिया कि हम लोग सभी जनप्रतिनिधि इस मानव श्रृंखला में गांव से अधिक से अधिक लोगों को सड़क पर खड़ा कराकर मानव श्रृंखला बनाने का काम करेंगे ।

डीएम ने कहा कि यह राजनीतिक से संबंधित मानव श्रृंखला नहीं है। यह सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध मानव श्रृंखला सभी लोगों को मिलकर बनाना है। जिसमें सभी लोगों की सहभागिता अनिवार्य है ।18 जनवरी को शहर मुख्यालय के अंदर मशाल जुलूस निकालकर मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगो को 19 जनवरी को भाग लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पाण्डेय,सदर डीसीएलआर सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी,प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुमन कुमार के अलावे जनप्रतिनिधियों में जदयू के वरीय नेता चितरंजन सिंह, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू जिलाध्यक्ष भूमी पाल राय, विकास कुशवाहा ,लोजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ,कांग्रेसी नेता बृज किशोर सिंह, जदयू नेता जितेंद्र कुमार जीवू,महानगर जदयू के अध्यक्ष मुकेश जैन, राम विनय सिंह ,शकुंतला गुप्ता समेत दर्जनों कई अन्य जनप्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद थे।