Begusarai Crime News

बेगूसराय जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, प्रेम-प्रसंग से जुड़े हत्या केस का था आरोपी…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Crime News : बेगूसराय जिले की जेल में बुधवार देर रात एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चक बिदुलिया गांव निवासी दिलखुश कुमार (23) के रूप में की गई है। दिलखुश पिछले दो वर्षों से एक हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में था।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा था मामला

मामला वर्ष 2022 का है, जब तेघड़ा स्टेशन के पास दलसिंहसराय निवासी राजीव कुमार उर्फ कुंदन की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। वह अपनी पत्नी ब्यूटी कुमारी के साथ ससुराल जा रहा था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने राजीव की पत्नी ब्यूटी और उसके प्रेमी दिलखुश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

परिजनों का कहना था कि ब्यूटी का अपने गांव के ही युवक दिलखुश कुमार से प्रेम संबंध था। इसी संबंध के कारण दोनों ने मिलकर राजीव को ट्रेन से धक्का देकर मार डाला। इस आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।करीब दो साल जेल में बिताने के बाद ब्यूटी कुमारी को फरवरी 2025 में जमानत मिल गई थी। वहीं दिलखुश अभी भी जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि इस केस की अंतिम सुनवाई एक महीने बाद होने वाली थी और उम्मीद थी कि जल्द ही वह भी जेल से बाहर आ जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात दिलखुश की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के बड़े भाई और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान ब्यूटी कुमारी को भी फोन से सूचना दी गई। वह भी रोते हुए अस्पताल पहुंची।

‘ये नेचुरल डेथ नहीं, गले पर दाग है’- ब्यूटी का दावा

अस्पताल में पहुंचकर ब्यूटी ने मीडिया से बातचीत में कहा-

“मेरे पति की ट्रेन से गिरकर मौत हुई थी, लेकिन प्रेम-प्रसंग की वजह से मुझ पर और दिलखुश पर हत्या का आरोप लगाया गया। हादसे से मौत की रिपोर्ट आने के बाद मैं बेल पर बाहर निकली थी। एक महीना बाद कोर्ट का फैसला आने वाला था, जिससे वह भी बाहर निकल जाता। लेकिन उससे पहले ही उसकी जान चली गई। गले पर दाग है, ये नेचुरल डेथ नहीं हो सकती।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें

मामले पर जेल प्रशासन किसी भी बयान से फिलहाल बच रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। दिलखुश की मौत ने एक बार फिर जेल सुरक्षा व्यवस्था और बंदियों की देखरेख को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now