जहरीली शराब से मौत पर सुरेंद्र मेहता ने कहा- ‘लोग जानबूझकर जहर पीकर मर रहे है’

सुमन सौरब
2 Min Read

Surendra Mehta : हाल ही के दिनों बिहार में जहरीली शराब पीने से तकरीबन 37 लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी नेता भी नीतीश सरकार से शराबबंदी को लेकर लगातार सवाल कर रही है.

इसी कड़ी में बिहार के खेल मंत्री व बछवाड़ा के BJP विधायक सुरेंद्र मेहता ने शराब पीने से मौत मामले में हैरान करने वाला बयान दिया है. खेल मंत्री ने कहा है कि जब लोग जहर पी लेगा तो उसकी मृत्यु तो होगी ही ना….

उन्होंने कहा कि- लोग जानबूझकर जहर पी लेता है. जिससे उसकी मौत हो रही है, जब शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि – नीतीश कुमार की सरकार मुस्तैद है. चोरी-छिपे शराब पीकर जान गवा रहा है, फिर भी शराब बनाने वाले और बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. लोग जानबूझकर जहर पियेंगे तो उसकी मौत तो होगी ना..

बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि- शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. लंबे समय से सरकार शराबबंदी के खिलाफ अभियान चला रही है, पैसा लग रहा है. सरकार पूरी ताकत लगा रही है. इसके बाद भी लोग जाकर जहर पी लेता है. शराब बनाने वाला और बेचने वाला पर सख्त सरकार के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।